UP के संभल में हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. हिंसा भड़कने के बाद ‘हिंदुओं को मार दो’ जैसा भड़काऊ बयान देते हुए वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी फरहत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी हिंसा के पीछे की साजिश उजागर करने में अहम मानी जा रही है.
मालूम हो कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई और कम से कम 25 लोग, जिनमें एक उप जिलाधिकारी भी शामिल हैं, घायल हो गए थे। हिंसा के बाद उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.
भड़काऊ वीडियो वायरल कर भड़काई हिंसा
पुलिस के अनुसार, फरहत ने दंगा होने के बाद एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने भड़काऊ नारे लगाए और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस वीडियो ने हिंसा को और भड़काने का काम किया. पुलिस के मुताबिक, फरहत की गिरफ्तारी से हिंसा में शामिल अन्य लोगों और उनकी साजिश का पता लगाने में मदद मिलेगी.
पुलिस की तेज कार्रवाई: अब तक 28 गिरफ्तार
संभल हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की 30 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल सबूतों के जरिए हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
















Leave a Reply