लखनऊ के इंदिरानगर में सोफे के कारखाने में शनिवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह घटना ऐसे समय हुई, जब गोदाम में भारी मात्रा में फर्नीचर और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग तेजी से फैल गई.
वहीं, आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की. चौक, अमीनाबाद, बीकेटी, हजरतगंज और इंदिरा नगर समेत कई फायर स्टेशनों से 9 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की.
फर्नीचर सामग्री बनी आग का कारण
कारखाने में बड़ी मात्रा में फर्नीचर, स्पंज और लकड़ी रखी होने के कारण आग तेजी से फैली और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों की झुलसकर मौत
बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा की सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में 25 नवंबर को भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों की झुलसकर मौत हो गई. तीनों फैक्ट्री के अंदर ही सो रहे थे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना थाना बीटा-2 क्षेत्र के साइट-4 की है.
















Leave a Reply