अलीगढ़ में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां पिछले 15 दिन में चार लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. कुछ दिन पहले यूपी पुलिस भर्ती के लिए दौड़ रही युवती और डांस करते समय दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. एक दिन पहले ही आठ साल की बच्ची ने हार्ट अटैक से दम तोड़ चुकी है. ताजा मामला भी इसी जिले का है, जहां एक 14 साल का लड़का दौड़ते-दौड़ते अचानक से बेहोश होकर मैदान में गिर गया. अस्पताल पहुंचते समय उसमें मौत हो गई। डॉक्टर ने इस घटना को भी हार्ट अटैक मरना बताया है.
जानकारी के अनुसार सात दिसंबर को स्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजित होनी है. जिसके लिए 14 वर्षीय मोहित चौधरी स्पोर्ट्स इवेंट के लिए प्रैक्टिस कर रहा था. पुलिस के अनुसार मोहित अपने दोस्तों के साथ मैदान में दौड़ लगा रहा था. मोहित अचानक से दौड़ते-दौड़ते मैदान में ही गिर गया और फिर वह बेहोश हो गया. आनन-पुानन में मोहित को उठाकर सीधे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहित के पिता की अगस्त में एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. पिता की मौत के बाद अब घर का चिराग बुझने से परिवार में कोहराम मचा है.
इसी तरह छर्रा कस्बे के मोहल्ला लोधीनगर में शनिवार रात को एक आठ साल की बच्ची की खेलते-खेलते जान चली गई. बच्ची घर पर ही खेल रही थी। तभी अचानक से उसके सीने में दर्द उठा और उसकी तबियत बिगड़ गई. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोधीनगर निवासी जीतू की आठ वर्षीय बेटी दीक्षा शनिवार शाम को परिवार के अन्य बच्चों के साथ आंगन में खेल रही थी. खेलते-खेलते बच्ची के सीने में दर्द उठा और वह बेहोश होकर गिर पड़ी.
बच्ची के मुंह से झाग निकले तो परिजनों ने समझा किसी सांप ने काट लिया है. इसके चलते उन्होंने आसपास के बायगीरों को बुलाकर झाड़फूंक कराने का प्रयास किया लेकिन बायगीरों ने बच्ची की हालत देखकर मना कर दिया और अस्पताल ले जाने की कहा. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि पिछले दिनों खैर में एक युवती की दौड़ लगाते समय जान चली गई थी. वहीं बीते शुक्रवार को छर्रा में ही एक बालक की भी दौड़ लगाते समय मौत हो गई थी.
















Leave a Reply