बरेली में डीसीएम की टक्कर से ऑल्टो कार अनियंत्रित हो गई जिसके बाद कार में सवार 4 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया. सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी को काटकर शव को बाहर निकाला. एक्सिडेंट होने खए बाद सड़क के दोनो ओर जाम लग गया. ये हादसा सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर के पास हुआ है.
सीबीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:40 बजे मिनी ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. इनमें से एक के जन्मदिन की पार्टी मनाकर सभी अपने घर शाही कस्बा लौट रहे थे. उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कस्बा शाही के मोहल्ला हसनपुर निवासी ताजीम (22), नेहरू नगर के कामरान (23) और वलीनगर के सोनू (22) व जुनैद (22) मंगलवार को कार से बरेली आए थे. नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कामरान की जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद वे घर लौट रहे थे. रास्ते में सीबीगंज-मथुरापुर के बीच हादसा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फोरलेन हाईवे पर एक कट से मुड़ते वक्त विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम मिनी ट्रक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए. ताजीम, कामरान और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
















Leave a Reply