रविवार देर रात उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. प्रदेश सरकार ने देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस फेरबदल के तहत IG मेरठ नचिकेता झा सचिव गृह बनाये गए हैं, डॉक्टर N रविंदर ADG एंटी करप्शन बनाये गए हैं.डॉक्टर संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना और डीजीपी के जीएसओ की जिम्मेदारी भी दी गई है.
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश DGP के GSO बदले गये, संजीव गुप्ता नये GSO होंगे, डॉक्टर N रविंदर ADG एंटी करप्शन बनाये गए.IG मेरठ नचिकेता झा सचिव गृह बनाये गए DIG अमित पाठक को देवीपाटन रेंज के DIG बनाया गया DIG कलानिधि नैथानी मेरठ रेंज के DIG बनाए गए DIG केशव चौधरी DIG रेंज झाँसी बनाए गए DIG दिनेश कुमार पी बस्ती रेंज का DIG बनाया गया DIG संजीव त्यागी आगरा कमिश्नरेट भेजे गए लखनऊ के JCP आकाश कुलहरी लखनऊ को लोक शिकायत पुलिस मुख्यालय भेजा गया.
















Leave a Reply