संभल हिंसा का आज 9वां दिन है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संभल जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने जाने नहीं दिया. वे लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर से खुद कार चलाकर निकल रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर रोक लिया.
यह देखकर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. उनकी पुलिस से झड़प हो गई. जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद अजय राय सड़क पर बैठ गए। करीब 20 मिनट बाद अजय राय धरने से उठ गए. कहा- अब हम डेलिगेशन के साथ 11 दिसंबर को संभल जाएंगे. पुलिस वहां जाने नहीं दे रही है.

इधर, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा सुबह अपने आवास से बाहर निकलने लगी तो पुलिस ने रोक लिया. गेट बंद कर दिया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से हॉट-टॉक हो गई. गेट खोलने के लिए कहा तो पुलिस ने साफ मना कर दिया.
अजय राय ने रविवार को संभल जाने का ऐलान किया था. इसके बाद रात से ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई. सुबह पुलिस ने अजय राय को नोटिस दिया. कहा- वहां गए तो अव्यवस्था फैल जाएगी. इधर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और संभल में कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया.
इससे पहले सपा के डेलिगेशन ने भी संभल जाने का ऐलान किया था. हालांकि, पुलिस ने किसी को जाने नहीं दिया. संभल पुलिस ने कहा है कि 10 दिसंबर तक धारा-163 लागू है. ऐसे में वहां बाहरी लोग नहीं आ सकते हैं.
सोमवार को सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने मुरादाबाद जेल में बंद हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की. हसन ने कहा कि पुलिस ने बेगुनाहों को जेल भेजा है. पहले थाने में उनके साथ बर्बरता की गई, फिर सभी को जेल भेज दिया गया. उनसे मिलकर मेरा दिल भर आया. अच्छे से अच्छा वकील करेंगे.
















Leave a Reply