लखीमपुर में घायल सांप का हुआ इलाज, लगे 10 टांके और पट्टी भी बांधी गयी; तीन दिन बाद फिर बुलाया

Spread the love

UP के लखीमपुर खीरी में जिले में एक युवक को सड़क किनारे घायल सांप दिखाई पड़ा. उसे देखकर युवक का दिल पसीज गया. वह सांप को उठाकर सीधे जानवरों के अस्पताल पहुंच गया. जहां डॉक्टर ने सांप का इलाज किया और उसे टांके लगाए. फिलहाल, डॉक्टर ने सांप को दो-तीन बाद फिर लाने को कहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग युवक की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल स्टाफ की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

दरअसल, पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र का है जहां मुकुंदा गांव में रहने वाले कुंज बिहारी ने एक घायल सांप का रेस्क्यू कर मानवता की मिसाल पेश की है. कुंज बिहारी अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क किनारे घायल पड़े ‘घोड़ा पछाड़’ सांप को लेकर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे फिर डॉक्टर से उसके इलाज की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टर ने सांप का इलाज शुरू किया.

जिला पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने घायल सांप को 10 टांके लगाए और मलहम पट्टी किया. उन्होंने फिर से सांप को लाने को कहा है कि ताकि टांके काटे जा सके और फाइनल ट्रीटमेंट दिया जा सके.

घायल सांप को अस्पताल ले जाने वाले कुंज बिहारी कहते हैं कि डॉक्टर साहब ने कहा है इसको हर तीसरे दिन यहां पर लाना है. इसलिए मैं सांप को अभी अपने घर पर रखूंगा. इस बेजुबान को बचाना अत्यंत जरूरी है. ठीक होने के बाद इसको जंगल में छोड़ दूंगा. मेरा यही काम है, सांप को रेस्क्यू करना और उनकी जान बचाना.

वहीं, सांप का इलाज करने वाले डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया की उसे कई टांके लगाए हैं. उसकी रीड की हड्डी टूट चुकी है. उम्मीद है कि वह जल्द ही 100 परसेंट ठीक हो जाएगा. परसों फिर इलाज करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *