लखनऊ की हुड़दंग घटना पर CM योगी का कड़ा एक्शन: चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, DCP, ADCP, ACP हटाए गए

Spread the love

लखनऊ हुड़दंग मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. DCP ,ADCP ,ACP को हटाया गया है. इसके अलावा SHO, चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. 

इन पर हुई कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त प्रताप सिंह,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।साथ ही,स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे,चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों (1.उप0नि0 कपिल कुमार 2..का0 7641 धर्मवीर 3..का0 7369 वीरेंद्र कुमार) को निलंबित कर दिया गया है.

महिला से की बदतमीजी
गौरतलब है कि लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी. ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था. सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की. शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे. 

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस
पानी की बौछार और बाइक को खींचने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे युवक और महिला बाइक से गिर गए. इस दौरान महिला को टच करने की कोशिश की गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटा दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है. लखनऊ पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *