सद्भावना नहीं बुलेट ट्रेन चलाएंगे; लखनऊ हुड़दंग में गिरफ्तार पवन यादव, अरबाज का नाम लेकर बोले योगी

Spread the love

UP विधानसभा के मॉनसून बजट सत्र में चर्चा के दौरान सीएम योगी लखनऊ में हुड़दंगियों पर सख्त दिखे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के गोमतीनगर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक महिला को मोटरसाइकिल से खींचकर गिराए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम अपराधियों के लिए सद्भावना ट्रेन नहीं चलाएंगे… उनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी. उसकी तैयारी की जा रही है. महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखती है. कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा। विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, गोमती नगर कांड की एक सूची मेरे पास आई है. पहला आरोपी पवन यादव और दूसरा आरोपी मोहम्मद अरबाज है. इन पर अब सद्दावना नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी.

बतादें कि बुधवार को भारी बारिश के चलते लखनऊ में जलभराव हो गया था. गलियों से लेकर सड़क तक पानी भर गया था. राजधानी का पॉश इलाका गोमती नगर भी बारिश के पानी से लबालब हो गया था. इसी पानी में उतरकर हुड़दंगियों ने राहगरों के साथ बदतमीजी की थी. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीएम योगी ने इसका संज्ञान लिया और पुलिस महकमे पर बड़ी कार्रवाई कर डाली. महिला सुरक्षा पर विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है, इसीलिए हमने हर एक बेटी और बहन को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा, हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है. हमने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा एडिशनल एसपी, डिप्टी एसपी और इंस्पेक्टर तक पर कार्रवाई की है. सीएम योगी ने आगे कहा, जो भी व्यक्ति इस तरह से अराजकता पैदा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी बोले, मैं आप से भी कहूंगा कि आप अपने लोगों को समझाएं कि कानून में रहकर काम करें.  

एसीपी, डीएसपी समेत तीन अफसरों को हटाया, पूरी चौकी सस्पेंड

राजधानी लखनऊ में बुधवार को बारिश के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर सड़क पर भरा पानी उछालने और महिला को खींचकर गिराने के मामले में सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी ने पुलिस उपायुक्त समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अफसरों को पद से हटा दिया है. इसके अलावा पूरी चौकी को ही सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में अब तक चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिये क्राइम ब्रांच की टीम को भी जिम्मेदारी दी गयी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रबल प्रताप सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत और गोमतीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, जबकि गोमतीनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी प्रभारी ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई. बुधवार देर रात को ही पुलिस ने दो आरोपियों पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों अरबाज़ और विराज साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लखनऊ के पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि राजधानी में बुधवार तेज बारिश के बाद ताज होटल के निकट गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास जल भराव हो गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों के साथ आपत्तिजनक गतिविधियां करने की सूचना का संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 3(5), 272, 285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. 

क्या है पूरा मामला

बुधवार को लखनऊ समेत 11 जिलों में भारी बारिश हुई थी. बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए. राजधानी लखनऊ का भी हाल कुछ ऐसा था। विधानभवन परिसर से लेकर लखनऊ नगर निगम तक में पानी पहुंच गया. लखनऊ के कई गली-मोहल्ले भी पानी से उफनाने लगे। ये आलम गोमतीनगर इलाके में भी देखने को मिला. पानी भर जाने के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशान होने लगी. इसी बीच कुछ हुड़दंगी पानी में उतर आए। बाइक और कार सवारों को परेशान करने लगे. हुड़दंगियों ने बाइक सवारों को पानी में गिरा दिया. इसके बाद एक लड़की बाइक पर बैठकर निकली, हुड़दंगियों ने उसे भी नहीं छोड़ा. लड़की के साथ छेड़खानी की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *