UP के हापुड़ जिले में तब तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों पर किसी समुदाय विशेष के युवक द्वारा थूक दिया गया. आरोप है कि थूकने की ये शरारतपूर्ण कृत्य शहर के बीचों-बीच तगा सराय स्थित बड़े मदरसे के पास किया गया. कांवड़िये पर थूकने की इस घटना से कांवड़ियों के बीच देखते ही देखते आक्रोश भर गया और हंगामा शुरू हो गया. सूचना पर तमाम हिन्दूवादी नेता मौके पर आ पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
उधर, पुलिस-प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई है. मौके पर एसपी हापुड़ ज्ञानेंजय सिंह के साथ ही तमाम प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस फोर्स पहुंच गया. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित कांवड़ियों को समझाकर शांत करवाया और वापस भेजा.
समझाकर सभी कांवड़ियों को भेजा गया
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने इस मामले के संबंध में कहा कि मदरसे के सामने एक कांवड़िया पर थूका गया और चैलेंज किया गया कि यही करेंगे हम. रोका जा सके, तो रोक लो! विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने आगे कहा कि प्रभु की कृपा थी समझाकर सभी कांवड़ियों को भेजा गया. प्रशासन से मांग की गई कि जिसने भी ये काम किया है, उसको पकड़ा जाए और जल्दी जेल भेजा जाए.
















Leave a Reply