रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में किसान महापंचायत में प्रतिभाग करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का शहर स्थित नेशनल हाईवे 2 पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया.
संसद में राहुल गांधी पर लगे आरोप कि ‘उन्होंने सांसदो के साथ धक्का मुक्की की है जिससे कि कई सांसद घायल हो गए’ के सवाल पर पलटवार करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि धक्का मुक्की करी जा रही होगी वहां पर राहुल गांधी कैसे बाहर निकले उनकी नागरिकता कैसे खत्म हो तो उन चीजों को उनका प्लान बना हुआ है और बड़े पर टारगेट कर दो छोटा वाला अपने आप हो जाएगा,देश में लोकतंत्र नही रहा.
भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए किसान नेता टिकैत ने कहा कि बिल्कुल करना चाहिए भीमराव अंबेडकर हमारे सबके लिए संविधान की उस कमेटी में थे जिसने संविधान को लिखा और उन्होंने उस टाइम पर लिखा जो आज भी काम कर रहा है और आने वाले टाइम पर भी काम करेगा जो ऐसा समाज था छुआछूत से उसके बारे में उन्होंने लिखा उन्होंने समाज के लिए बहुत काम किया सबके बारे में उन्होंने लिखा वह पूजनीय है. आप उस एक विचारधारा को खत्म करना चाहते हो उसको जवाब तो विपक्ष को देना चाहिए बिल्कुल माफी भी मांगनी चाहिए.
संभल और बनारस के मंदिर मिलने पर उन्होंने कहा कि यह अभी और जगह मिलेंगे अच्छा जो जिसकी खुराखी है भाई इनको इनकी वोट कैसे बढ़ेगी इनकी वोट बढ़ेगी मंदिर मस्जिद से उनकी वोट बढ़ेगी हिंदू मुस्लिम से, अच्छा मंदिर तो बहुत जगह जो मानने वाले लोग हैं उनकी कौन मान रहा है 80 पर्सेंट लोग हैं. हिंदू हैं तो मंदिर को मानते हैं लेकिन बहुत लोग अगर कोई सरकार की खिलाफत कर रहा है तो उसको हिंदू भी नहीं मानते. वह मानते हैं कि यह तो मंदिर का विरोध कर रहा है या भारत का विरोध कर रहा है या भारत विरोधी है सरकार का विरोध करना भारत विरोधी नहीं है. अगर सरकार का विरोध कर रहा है तो मंदिर का विरोधी नहीं है. यह धार्मिक भावनाओं को पॉलिटिकल से जोड़ते हैं बीजेपी हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही है.
















Leave a Reply