OP राजभर ने बतायी ‘हनुमान जी’ की नई जाति, बलिया में दिया फिर एक विवादित बयान

Spread the love

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में एक जनसभा के दौरान विवादित बयान दिया. इस दौरान कहा कि भगवान हनुमान राजभर जाति में पैदा हुए थे और जब अहिरावण ने राम और लक्ष्मण को पातालपुरी में बंद कर लिया था. तब हनुमान ने उन्हें बाहर निकाला. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर शनिवार को बलिया के फेफना के बसुदेवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने राजभर जाति की विशेषताओं के बारे में बात की और भगवान हनुमान को राजभर जाति का बताया. उनका कहना था कि जब राम और लक्ष्मण को अहिरावण ने पातालपुरी में बंद किया था, तब राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान ने उन्हें बाहर निकाला.

ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि गांव में आज भी बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चों के झगड़े के दौरान उन्हें ‘भरवानर’ कहते हैं, क्योंकि हनुमान वानर थे और ‘भरवानर’ का मतलब भर जाति से है. 

वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने इस वायरल वीडियो को फर्जी बताया और कहा कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है और ओम प्रकाश राजभर को बदनाम करने के लिए इसे फैलाया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *