संभल के चंदौसी में बिजली बिल विवाद के दौरान एक महिला ने पोल पर चढ़कर लाइनमैन को डंडे से धमकाया. इसका वीडियो वायरल हो गया है. महिला ने 5000 रुपये बिल जमा करने के बावजूद लाइन काटने पर कड़ा विरोध जताया.
विद्युत वितरण खंड चंदौसी के गांव बाकरपुर बेहतरी में बिजली बिल जमा ना करने पर लाइन काटने को पोल पर चढ़े लाइनमैन को महिला ने धमकाया. महिला सीढ़ी लगाकर पोल पर चढ़ गई और डंडे से लाइनमैन को धमकाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. रविवार की दोपहर बिजली चेकिंग के लिए विद्युत वितरण खंड की टीम गांव बाकरपुर बेहतरी पहुंची. यहां एक महिला के घर की बिजली का बिल 18000 रुपये था. महिला ने 5000 रुपये जमा कर दिए.
बावजूद लाइनमैन कनेक्शन काटने के लिए पोल पर चढ़ गया. इसके बाद महिला डंडा लेकर घर से आई और सीढ़ी लगाकर पोल पर चढ़ गई. महिला ने लाइनमैन को जमकर धमकाया. इस बीच किसी ने महिला की धमकाते हुए वीडियो बना लिया.
महिला के ससुर होरीलाल ने बताया कि लाइनमैन बिना आवाज दिए घर में घुस गया. उस समय पुत्रवधू घर में अकेली थी. धमकाने के बाद लाइनमैन बिना कनेक्शन काटे ही लौट गया.
















Leave a Reply