लखीमपुर खीरी के Bjp विधायक सौरभ सिंह सोनू पर फायरिंग, पत्‍नी संग टहलते समय हुआ हमला

Spread the love

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सोनू पर फायरिंग की घटना सामने आई है. हमले में वह बाल-बाल बच गए. बीजेपी विधायक पर हमले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस बीजेपी विधायक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

पत्‍नी के साथ टहलते समय हुआ हमला 

दरअसल, लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव कॉलोनी में कस्‍ता से बीजेपी विधायक सौरभ सिंह अपने पिता पूर्व राज्‍य सभा सांसद जुगल किशोर के साथ रहते हैं. देर रात वह अपनी पत्‍नी के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक ने देखा कि उनके घर के पास में ही दो युवक शराब पी रहे हैं. विधायक ने शराबियों को टोका तो दोनों कहासुनी करने लगे. आरोप है कि दोनों युवकों ने हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. 

कौन हैं बीजेपी विधाय सौरभ सिंह सोनू? 

बीजेपी विधायक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी है. कस्‍ता से बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सोनू ने कहा कि वह रोजाना वह खाना खकर पत्‍नी के साथ टहलते हैं. उस समय उनका गनर उनके पास नहीं था. बता दें कि सौरभ सिंह सोनू 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्‍याशी सुनील कुमार लाला को 24 हजार से ज्‍यादा वोटों से हराकर विधायक बने हैं. सौरभ सिंह के पिता जुगल किशोर पूर्व राज्‍यसभा सांसद रह चुके हैं. जुगल किशोर कभी मायावती के खास माने जाते थे.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *