महाकुंभ 2025 में एक से बढ़कर एक रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बीच इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रयागराज महाकुंभ से लौटी इटली की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया. महिलाओं के भजन पाठ का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. उन्हें सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी से शनिवार को लखनऊ में इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरुजी ने अपने अनुयायियों के साथ शिष्टाचार भेंट की थी. इस मौके पर उत्पल राय भी मौजूद रहे.
CM योगी आज महाकुम्भ नगर में
आज महाकुंभ नगर में सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुम्भ नगर में पांच घंटे 15 मिनट रहेंगे. इस दौरान सभी साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। शंकराचार्यों के शिविर में भी जाएंगे। 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में अपने मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं. इसमें प्रयागराज समेत यूपी को कई खास सौगात देने वाली योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी. इस बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए चित्रकूट से बारा तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान हो सकता है. विंध्य एक्सप्रेसवे समेत कई नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी जाएगी. नए सीजन के लिए गन्ने का परामर्शी मूल्य का प्रस्ताव भी तय होगा. माना जा रहा है कि यह पिछले साल जितना ही रहेगा. पहले सारे मंत्री कुम्भ में स्नान करेंगे. इसके बाद आईसीसीसीसी सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक होगी.
Leave a Reply