यूपी में एक बार फिर मौसम बदल गया. नोएडा और मथुरा में तेज बारिश हुई। गाजियाबाद में सुबह बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बिजली भी गिर सकती है.

सुबह से 35 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. लखनऊ में विजिबिलिटी 10 मीटर पहुंच गई. इस वजह से सुबह 6 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. 8 बजे मस्कट जाने वाली फ्लाइट की टाइमिंग बदली गई.

रात 2 बजे सऊदी के जेद्दा जाने वाली फ्लाइट 5 घंटे लेट रवाना हो पाई. बुधवार को अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी सबसे गर्म जिला रहा.
Leave a Reply