UP में मुजफ्फरनगर में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों बहनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. आसपास के लोगों को भी मामले की भनक नहीं लगने दी. एक सप्ताह बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची. नेशनल खिलाड़ियों के पिता और ग्रामीणों से पूछताछ की. फुगाना पुलिस ने दोनों मृतका के पिता को हिरासत ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.
फुगाना थाना क्षेत्र के गांव गढ़मलपुर सागड़ी निवासी शौकीन पुत्र सीताराम गोस्वामी की बेटी काजल (17 वर्ष) व मनीषा (16 वर्ष) की 17 जनवरी की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. परिजनों ने आनन-फानन दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया था. दोनों की मौत जहरीले पदार्थ से होना बताया जा रहा है. गुरुवार को मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फुगाना पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस खिलाड़ियों के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले आई. फुगाना थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने गांव में जाकर पड़ोसियों व ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली.
नया मोबाइल दिलाने की मांग की थी: नेशनल खिलाड़ियों की मां रूपेश ने बताया कि 17 जनवरी की रात को दोनों बहनों ने उन्हें नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग की थी. मां ने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मोबाइल फोन दिलाने से मना कर दिया था. रात में एक बहन फाइल बना रही थी, दो दूसरी पढ़ रही थी. अल सुबह दोनों बहने अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली.
एथलीट प्रियंका गोस्वामी से प्रेरणा लेकर काजल व मनीषा बनी थी कबड्डी की खिलाड़ी: शौकीन गोस्वामी पेशे से किसान हैं, जो अपनी करीब आठ बीघा जमीन में खेती करने के साथ ही दूसरों की जमीन बटाई पर बोते हैं. शौकीन की आठ संतानों में सात बेटियां व एक बेटा है. बड़ी लड़की की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी. काजल दूसरे व मनीषा तीसरे नम्बर की थी. दोनों बहनें कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी थी, जिनमें मनीषा सेंटर व काजल कॉर्नर की खिलाड़ी थी. दोनों बहनें गत चार व पांच जनवरी को महाराष्ट्र से खेलकर सात जनवरी को गांव आई थीं. दोनों बहनें एथलीट प्रियंका गोस्वामी के परिवार से थी. प्रियंका गोस्वामी से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू किया था.
एसपी देहात आदित्य बंसल के अनुसार थाना फुगाना पर शौकीन द्वारा अपनी दो बेटियों का पुलिस को बिना सूचना दिए दाह संस्कार करने की सूचना मिली है. अनहोनी की आशंका के चलते दोनों खिलाड़ियों के पिता से पूछताछ की जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है.
Leave a Reply