कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के रामा हॉस्पिटल में मेडिकल इंटर्न छात्रा स्नेहा पाठक (26) की मौत हो गई. छात्रा नर्सिंग स्टेशन पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी थी. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी में कैद फुटेज में छात्रा अचानक बेहोश होकर नर्सिंग स्टेशन पर गिर पड़ी थी. आनन फानन में साथी स्टॉफ उसे आईसीयू ले गए। ईसीजी के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर बिठूर पुलिस ने पहुंच की जांच की और सीसीटीवी फुटेज देखा.
नटवर नगर मथुरा निवासी स्नेहा पाठक (26) शिशु वार्ड में इंटर्न कर रही थी. शुक्रवार दोपहर बाद वह पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती बच्चों का इलाज कराने तीमारदारों को आवाज देने के लिए वार्ड के बाहर आई थी. तभी वह अचानक बेहोश होकर नर्सिंग स्टेशन पर गिर गई. आनन फानन में स्टाफ उसे आईसीयू वार्ड ले गया.
परिजनों में मच गया कोहराम: यहां ईसीजी के बाद स्नेहा को मृत घोषित कर दिया गया. कॉलेज स्टॉफ ने स्नेहा के पिता जयप्रकाश पाठक को सूचना दी. सूचना पाकर स्नेहा के परिजनों में कोहराम मच गया और वे कानपुर के लिए निकल पड़े। सूचना पाकर सैकड़ो की संख्या में मेडिकल छात्र और छात्राएं आईसीयू वार्ड के बाहर इकठ्ठा हो गए. सभी गमगीन नजर आए.
हेड इंजरी या हार्ट अटैक हो सकती है वजह: बिठूर पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. संस्थान के मेडिकल कॉलेज डीन ब्रजेंद्र निगम ने बताया कि स्नेहा पाठक 2019 बैच की छात्रा थी. कॉलेज हॉस्टल में रहकर शिशु वार्ड में इंटर्न कर रही थी और दो महीने उसे डिग्री मिलने वाली थी. मौत की वजह हेड इंजरी या हार्ट अटैक हो सकती है. मामले की जांच की जा रही है.
Leave a Reply