महाकुंभ स्पेशल को बीच रास्ते में खड़ी कर ट्रेन से उतर गया ड्राइवर, बोला- ‘अब नहीं चल पाएगी’

Spread the love

महाकुंभ के लिए रेलवे लगातार प्रयागराज से ट्रेनों का संचालन कर रहा है. हर चार मिनट पर प्रयागराज से एक ट्रेन रवाना हो रही है. इस बीच यहां से रवाना हुई एक कुंभ स्पेशल को मिर्जापुर तक लाने के बाद लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन को खड़ी कर नीचे उतर गया. अधिकारियों और कंट्रोल को मैसेज कर लगातार ड्यूटी करने का हवाला देते हुए कह दिया कि अब नहीं चल पाएगी. उसका संदेश मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. मामला वाराणसी में ए़डीजी जोन तक पहुंच गया. उनके निर्देश पर मिर्जापुर पुलिस भी पहुंची। रेलवे से समन्वय बनाते हुए दूसरा ड्राइवर भेजकर गाड़ी को रवाना किया गया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। जिससे तीर्थयात्रियों ने दिक्कत झेली.

प्रयागराज रामबाग स्टेशन से शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी कुंभ मेला स्पेशल को लेकर लोको पायलट नत्थूलाल रवाना हुए. दोपहर 1.15 बजे निगतपुर ट्रेन पहुंची तो स्टेशन मास्टर को मेमो देकर लोको पायलट ने ट्रेन खड़ी कर दी. एसएम ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी. बकौल नत्थूलाल उनकी ड्यूटी लगातार 16 घंटे से ज्यादा हो गई थी. इससे वह थक गए थे। जिससे ट्रेन को आगे ले जाने में असमर्थता जता दी. कंट्रोल को लिखकर भेज दिया कि 16 घंटे से लगातार ड्यूटी कर रहा हूं. अब मैं थक चुका है। मुझसे अब ट्रेन नहीं चल पाएगी. इसलिए मैं ट्रेन को छोड़कर जा रहा हूं.

ट्रेन खड़ी होने से श्रद्धालु परेशान हो गए। कई यात्री स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंच गए. इसकी जानकारी मिलते ही अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन) पीयूष मोर्डिया को मिली तो उन्होंने मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक से बात की। एसपी के निर्देश पर कछवा पुलिस मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष ने तीर्थयात्रियों को समझाया और रेलवे के अधिकारियों से बात कर दूसरा लोको पायलट बुलवाया. दोपहर 3.25 बजे ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *