UP के लखीमपुर में पत्नी को बचाने के लिए पति बाघिन से भिड़ गया. बाघिन महिला का कंधा जबड़े में दबाकर घसीटते हुए ले जा रही थी. पति लाठी से बाघिन पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था. पत्नी को छुड़ाने के लिए करीब आधे घंटे तक लड़ता रहा. कुछ देर में बाघिन ने महिला को छोड़कर युवक पर झपट्टा मारा.
बाघिन के हमले में युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन हार नहीं माना. शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. लाठी-डंडे लेकर पहुंची भीड़ ने बाघिन को घेरकर पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद बाघिन के चेहरे को गाड़ी से कुचल दिया.
घटना बुधवार तड़के पलिया कस्बे के पास फुलवरिया गांव की है. बाघिन के हमले में घायल पति-पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम से ग्रामीण उलझ गए. दो घंटे तक बाघिन का शव नहीं उठाने दिया. पुलिस की सहायता से वन विभाग ने बाघिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों का कहना था कि कई दिनों से गांव में बाघिन घूम रही थी. कई लोगों पर हमला कर चुकी थी। शिकायत करने के बाद भी वन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा था.
















Leave a Reply