महाकुंभ के जाम में फंसे दूल्हा-दुल्हन तो बाइक का लिया सहारा, दिखा ऐसा नजारा

Spread the love

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 का समापन हो चुका है. इस बीच प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन बाइक पर बैठकर जाते हुए दिख रहे हैं. दूल्हे ने बताया कि जाम के चलते घर पहुंचने के लिए उसको बाइक का सहारा लेना पड़ा. कार से जाने में काफी टाइम लग रहा था, क्योंकि वह जाम में फंस गई थी.

दूल्हे के मुताबिक, उसकी शादी मिर्जापुर में हुई थी. मिर्जापुर से शादी के बाद बस पर सवार होकर बाराती प्रयागराज के नैनी चौराहे तक तो पहुंच गए, लेकिन जाम की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. ऐसे में दूल्हे ने बाइक किराये पर ली और उसी से अपनी दुल्हन को लेकर आगे के लिए निकल पड़ा.

जिस भी सड़क से दूल्हा-दुल्हन गुजर रहे थे, राहगीर उन्हें ही देख रहे थे. लोग समझ रहे थे कि जाम के चलते दूल्हा-दुल्हन को बाइक का सहारा लेना पड़ा है. दूल्हा खुद भी मुस्कुरा रहा था. इसी दौरान किसी ने कपल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जहां से यह वायरल हो गया.

प्रयागराज के सिविल लाइंस चौराहे स्थित मंदिर के पास दूल्हा-दुल्हन की कार खड़ी थी. बाइक से उतरने के बाद दोनों उसमें सवार होकर घर की ओर निकल गए. कपल सीडीए पेंशन कॉलोनी में रहते हैं.

आपको बता दें संगम की रेती पर लगे महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि पर्व यानि 26 फरवरी के स्नान के साथ ही हो गया है. अंतिम दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बनी. यही वजह थी कि प्रयागराज के सीडीए पेंशन कॉलोनी के रहने वाले इस दूल्हे को जाम से दो चार होना पड़ा. उसकी मिर्जापुर में शादी हुई थी. बारात लौटकर प्रयागराज शहर में आई थी, मगर नैनी लेप्रोसी चौराहे के पास ट्रैफिक में फंस गई.

घंटों खड़े रहने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर बस से उतर गया और बाइक से करीब 15 किलोमीटर दूर प्रयागराज के सिविल लाइंस तक पहुंचा. यहां उसकी कार खड़ी थी, जिसपर सवार होकर वो घर तक पहुंचा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *