आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह-आगरा हाइवे स्थित अरनौटा चौराहे के पास तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौत हो गई. इनमें से एक युवक को डम्पर बाइक सहित घसीटते हुए 10 किमी तक तक ले गया. शव के चीथड़े उड़ गए। ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई की. रोड पर जाम लगा दिया. वाहनों पर पथराव किया. हादसे में मृत युवक जीजा और दोस्त के साथ बहन के लगुन समारोह में जा रहा था.
फिरोजाबाद क्षेत्र के अंतर्गत तिवारी गढ़ी निवासी शिवकुमार उ़र्फ कला (20) पुत्र पप्पू की बहन का गुरुवार को लगुन टीका चढ़ना था. वह अपने दोस्त किताब सिंह पुत्र नारायण सिंह व जीजा माखन सिंह (28) पुत्र महेंद्र सिंह गांव भोगपुरा (थाना निबोहरा) के साथ बाइक से लगुन चढ़ाने जा रहा था. देर रात करीब 9.30 बजे थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बाह-आगरा रोड पर अरनौटा चौराहे के पास बाह की तरफ से तेज रफ्तार बालू से भरे डम्पर ने बाइक को रौंद दिया. हादसे में शिव कुमार और उसके दोस्त किताब सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि जीजा माखन को डम्पर 10 किमी तक घसीटते हुए थाना फतेहाबाद सीमा क्षेत्र अंतर्गत बाबा की तिवरिया तक ले गया. डम्पर के नीचे बाइक और युवक को फंसा देख ग्रामीणों की रूह कांप गई. रोकने की कोशिश पर डम्पर चालक ने गति बढ़ा दी. जानकारी पर फतेहाबाद व बसई अरेला पुलिस ने पीछा कर डम्पर को पकड़ लिया. भीड़ ने चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी.
चेकिंग से बचने को दौड़ाया था डंपर थाना बसई अरेला क्षेत्र में हादसे में तीन युवकों की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने फतेहाबाद में बाह-फतेहाबाद मार्ग पर हंगामा किया। दुर्घटना करने वाले डम्पर में तोड़फोड़ की. पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इधर, हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार में दौड़ रहे डम्पर में बालू भरा हुआ था. किसी भी चेकिंग से बचने के लिए चालक डम्पर को तेज गति से दौड़ा रहा था। बाइक डम्पर में फंसने के बावजूद चालक ने गति धीमी नहीं की. इसको लेकर लोग काफी आक्रोशित थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि तीनों बाइक सवारों के शवों के चीथड़े उड़ गए. माखन का शव डम्पर में बाइक सहित फंस गया था. उसके शव के टुकड़े सड़क पर बिखरते गए। बाइक के नीचे से चिनगारी भी निकलती रही.
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने फतेहाबाद-बाह मार्ग पर जाम लगा दिया. वहां से गुजरने वाले वाहनों पर पथराव कर दिया. पुलिस ग्रामीणों को शांत करने में जुटी हुई थी. बताया गया है कि शिवकुमार के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. वह किसी तरह परिवार का पोषण कर रहा था. गांव में जिसने भी हादसे के बारे में सुना वो स्तब्ध रह गया.
















Leave a Reply