यूपी में अचानक मौसम बदला, 3 शहरों में जोरदार बारिश; कानपुर में छाये रहेंगे 5 दिन बादल

Spread the love

यूपी में मौसम अचानक बदल गया. शुक्रवार सुबह सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में जोरदार बारिश हुई. लखनऊ-जौनपुर समेत करीब 10 जिलों में बादल छाए हैं. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड बढ़ गई है.

कानपुर में छाये रहेंगे 5 दिन बादल : कानपुर में शुक्रवार सुबह बादलों की आवाजाही बनी हुई है. कानपुर में छाए बादल, बूंदाबांदी के आसार कानपुर में शुक्रवार को बादल की आवाजाही बनी हुई हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक विक्षोभ लगातार आ रहे हैं. कानपुर मंडल में उतार चढ़ाव भरा मौसम बना रहेगा.

BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम और बदल सकता है. पश्चिमी यूपी और पूर्वी तराई इलाकों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसी के असर से झोंकेदार हवा व गरज चमक संग बारिश के संकेत हैं. रविवार से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ जाएगी. इसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.

35 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, 11 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है. गुरुवार की बात करें तो झांसी सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. अयोध्या, बुलंदशहर और लखीमपुर खीरी सबसे ठंडे शहर रहे, जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा.

हल्की बारिश फसलों के लिए वरदान: सहारनपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आईके कुशवाहा ने बताया कि अब कई फसल तैयार होने को है. अगर तेज आंधी और बारिश होती है तो फसलों को नुकसान होगा  लेकिन हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है. इससे खेतों में नमी आएगी. बारिश मार्च तक पकने वाली फसलों के लिए नया जीवनदान है. बढ़ते तापमान से किसानों को ज्यादा परेशानी हो रही थी. अगर अगले 3 से 4 दिन में हल्की बारिश हो जाती है तो जमीन में नमी मार्च के दूसरे हफ्ते तक बनी रह सकती है. इससे किसानों को ज्यादा सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *