एक्टर अभिषेक बच्चन ने जब फिल्म ‘रिफ्यूजी’ (2000) से बॉलीवुड डेब्यू किया, तो इंडिया के फिल्म फैन्स की नजरें उनपर लगी हुई थीं. आखिरकार वो हिंदी फिल्मों के ‘महानायक’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे थे. अभिषेक की पहली फिल्म भले फ्लॉप रही, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह तो बना ही ली. मगर क्या आपको पता है कि अभिषेक का डेब्यू पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ बनाने वाले डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से होने वाला था?
अब राकेश ने बताया है कि उनकी पहली फिल्म ‘समझौता एक्सप्रेस’ से अभिषेक बच्चन डेब्यू करने वाले थे. मगर ये फिल्म शुरू होने से सिर्फ कुछ महीने पहले ही बंद हो गई जिससे उनका दिल टूट गया. राकेश ने बताया कि उस समय इंडस्ट्री के लोगों को लगा कि ये फिल्म बहुत ज्यादा रिस्की है.
कैसे अटकी समझौता एक्सप्रेस…
शिव तलवार के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि इंडस्ट्री को लगा ‘समझौता एक्सप्रेस’ में जो कहानी उन्होंने लिखी है, वो ‘आग से खेलने’ जैसा है. क्योंकि अभिषेक बच्चन इस फिल्म में एक पाकिस्तानी आतंकवादी का किरदार निभाने वाले थे.
राकेश ने बताया, ”समझौता एक्सप्रेस’ जो मैंने कमलेश पांडे के साथ लिखी थी, मेरी और अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म होने वाली थी. हमने इस पर एक साल काम किया था और अभिषेक एक डायरी रखते थे जिसमें वो हर दिन लिखते थे कि उनका किरदार क्या सोचता है. ये बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन जैसा कि मार्किट ने कहा, ये बहुत सेंसिटिव सब्जेक्ट था.’
राकेश ने बताया कि उनकी फिल्म में अभिषेक के किरदार का दिल भारत के लिए नफरत से भरा हुआ था क्योंकि कहानी में उनके पिता को आतकंवाद के झूठे आरोप में फंसा दिखाया गया था. अभिषेक का किरदार अपने पिता को जेल से छुड़ाने के लिए भारत में घुसता है और एक पुलिस ऑफिसर का दोस्त बन जाता है, जो अंत में उसे मार देता है. उसकी लाश समझौता एक्सप्रेस में मिलती है.
राकेश ने बताया, ‘जबतक हमारे दो देशों के बीच नफरत की गहरी खाइयां हैं, हम उन्हें अपने बच्चों की लाशों से भरते रहेंगे. लेकिन इसे कभी नहीं पाट पाएंगे. केवल प्यार के जरिए ही एक पुल बनाया जा सकता है.’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी ये फिल्म शूट से सिर्फ 3 महीने पहले बंद कर दी गई. उन्होंने गुस्से में फिल्म के लिए जुटाया सारा स्क्रिप्ट मैटेरियल, एक्टर्स के लुक टेस्ट उठाए और आग के हवाले कर दिए.
‘समझौता एक्सप्रेस’ की स्क्रिप्ट पर अमिताभ ने कही ये बात
कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने भी गलट्टा प्लस के साथ इंटरव्यू में इस फिल्म का जिक्र किया था. अभिषेक ने बताया था कि कोई डायरेक्टर उन्हें लॉन्च करने को तैयार नहीं था और सब कह रहे थे ‘हम आपको लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं उठा सकते.’ ऐसे में राकेश ने ये स्क्रिप्ट लिखी.
अभिषेक ने बताया था, ‘जब स्क्रिप्ट रेडी हुई, तो हम इसे पिच करने के लिए डैड के पास लेकर गए… हमने पूरी स्क्रिप्ट सुनाई और फिर सन्नाटा हो गया. मेरे पिता ने हमारी तरफ देखा और कहा- ‘बच्चों, बकवास स्क्रिप्ट है, बाहर निकल जाओ.’ आखिरकार, अभिषेक ने जे.पी. दत्ता की ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया और राकेश के साथ उन्होंने ‘दिल्ली 6’ में काम किया.