आगरा में तेज रफ्तार बुलेट और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई है और एक एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. हादसे में मारे गए चार लोग एक ही परिवार के थे. घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है. यूपी के मुरादाबाद सड़क हादसे में भी तीन लोगों की मौत हो गई है.
आगरा के थाना कागरोल क्षेत्र में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. स्प्लेंडर बाइक पर सवार चार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, जबकि बुलेट पर दो युवक सवार थे तभी अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.

हादसे के बाद बाइक सवार कई फुट ऊपर तक उछल गए. जानकारी के अनुसार ये हादसा थाना कागारोल के जगनेर गहर्राकलां रोड पर देर रात हुआ. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज जारी है.
















Leave a Reply