सहारनपुर कांड : नेहा दूसरी बीवी थी जिसके चरित्र पर शक कर खत्म कर दिया पूरा परिवार

Spread the love

UP के सहारनपुर में भाजपा नेता ने अपना हंसता-खेलता परिवार की उजाड़ दिया. भाजपा नेता ने जिस बीवी पर गोलियां चलाईं वह उसकी दूसरी पत्नी थी. पहली बीवी की मौत के बाद भाजपा नेता ने नेहा से दूसरी शादी की थी. बच्चे भी तीनों उसे से थे. कुछ दिनों से भाजपा नेता अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करने लगा था. इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. शनिवार को भी दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ, लेकिन नेहा को नहीं पता था कि उसके पति के ऊपर खून सवार है. झगड़े के बीच में ही भाजपा नेता पिस्टल निकाल लाया और एक के बाद एक चार लोगों की कनपटी पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं. सबसे पहले पत्नी को निशाना बनाया. इसके बाद बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इस जघन्य हत्याकांड में मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि पत्नी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी.

सहारनपुर के गंगोह के सांगाठेडा गांव में शनिवार दोपहर भाजपा नेता ने योगेश रोहिला ने परिवार के ऊपर जिस तरह से गोलियों की बौछार की उससे पूरा गांव ही दहल उठा. गोलियां चलाने से पहले योगेश अपनी पत्नी से उसके चरित्र को लेकर झगड़ा कर रहा था. दोनों एक-दूसरे पर काफी तेज से चिल्ला रहे थे. आवाज इतनी तेज थी कि बगल में रह रहे चाचा के कानों तक पहुंच गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर चाचा योगेश के घर पहुंचे तो देखा योगेश झगड़ा कर रहा था. चाचा ने विरोध किया तो योगेश ने उन्हें एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद योगेश अपनी लाइसेंस पिस्टल निकाल लाया और देखते ही देखते पहली गोली पत्नी नेहा के ऊपर दाग दी. इसके बाद बारी-बारी से तीन मासूम बच्चों की कनपटी पर चलाईं.

गोली लगते ही पत्नी और तीनों बच्चों लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े. एक साथ गोलियों की तड़तडाहट से ग्रामीण भाजपा नेता के घर की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बेटी श्रद्धा दम तोड़ चुकी थी. पत्नी और दोनों बेटे लहूलुहान हालत में तड़प रहे थे. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस गांव पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोह भेजा गया, वहां गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचते से पहले ही दोनों बेटों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इमरजेंसी में चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसकी हालत नाजुक बनीं है.

वर्ष 2008 में आरोपी के माता-पिता व तीन बहनों की जहर खाने से हो चुकी मौत: ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी योगेश रोहिला के माता-पिता व तीन बहनों की वर्ष 2008 में जहर खाने से मौत हो चुकी है. मामले में एक मुकदमा योगेश ने पहले कुछ पड़ोसियों पर कराया था. बाद में पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे में योगेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने व शवों को खुर्द बुर्द करने का मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि बाद में मुकदमे में कोर्ट से योगेश को राहत मिली थी. योगेश की दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है. वह दिल्ली में रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *