अलीगढ़ में जूस विक्रेता और ताला कारीगर के बाद अब आयकर के नोटिस का बम चंडौस स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सफाई कर्मचारी करन कुमार वाल्मीकि के परिवार पर फूटा है. करन कुमार को आयकर ने 33.88 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है जबकि उसे ठेकेदार से 14200 रुपये मानदेय मिलता है. आयकर अधिकारी नेम सिंह के मुताबिक बैंक कर्मी के पैन कार्ड पर सन 2019-20 में बड़ा लेनदेन हुआ है. यह विवरण विभाग के इनसाइड़ पोर्टल पर शो हुआ है जिसके बाद नोटिस जारी किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार करन कुमार के पैन कार्ड से बनाई गई बोगस फर्म में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 33.88 करोड़ रुपये का लेनदेन दिखाया है. इसी आधार पर इतनी ही राशि का नोटिस विभाग की ओर से 29 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. नोटिस के बाद करन का परिवार सदमे में हैं. घर के सभी सदस्य तनाव में आ गए हैं.
आयकर विभाग के नोटिस के अनुसार, साल 2018-19 में 33.88 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करन कुमार वाल्मीकि के पैन कार्ड पर किया गया है. आयकर विभाग ने 22 मार्च 2025 को नोटिस जारी किया था जो 31 मार्च को प्राप्त हुआ. हालांकि 31 मार्च तक जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा गया था. आयकर नोटिस मिलने के बाद से परिवार परेशान है. उनको समझ नहीं आ रहा कि कारोबार किसने किया. करन ने देर रात चंडौस थाने में पैन कार्ड के दुरुपयोग को लेकर तहरीर दी है.
2018 में नोएडा नौकरी करने गया था करन करन ने बताया कि 2018 में नोएडा नौकरी करने गए थे. वहां दस्तावेज दिये थे. नोटिस भी साल 2018-19 का आया है. करन को ऐसा लग रहा है कि उसके पैन कार्ड का नोएडा में गलत इस्तेमाल किया गया. उनको सात साल बाद इसका पता चला है. नोएडा में दो साल तक नौकरी की थी.
















Leave a Reply