चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्री मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद है. दोनों मुलाहिजा बैरक से सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. साहिल को 18ए और मुस्कान को 12बी बैरक में रखा गया है. साहिल और मुस्कान दोनों एक ही बैरक में आने के लिए तड़प रहे हैं. बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान ने अधिकारियो से एक ही बैरक में रहने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने जेल मैन्युअल का हवाला देकर इस डिमांड को नहीं स्वीकार किया. अधिकारियों ने कहा कि कानून के तहत ऐसा संभव नहीं है.
ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी सौरभ राजपूत की लाश 18 मार्च को ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर स्थित आवास से बरामद की गई थी. उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. शव को काटकर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट के घोल से सील कर दिया था. उसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए. वहां से लौटने के बाद खुलासा हुआ तो सनसनी फैल गई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर खुलासा किया. गिरफ्तारी के बाद मुस्कान और साहिल को अब जेल में हैं.
मुस्कान-साहिल मुलाहिजा बैरक से बाहर आ गए हैं. दोनों को मुख्य बैरकों में शिफ्ट किया गया है. अब जेल नियमों के तहत मुस्कान और साहिल को काम भी करना पड़ेगा. मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई है तो साहिल ने खेती करने का आग्रह किया है. जेल प्रशासन ने इसको स्वीकार कर लिया है.
दो या तीन अप्रैल को होगी पेशी: मुस्कान-साहिल न्यायिक हिरासत में हैं। 14 दिन के बाद दो या तीन अप्रैल को उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाना है. सूत्र बताते हैं जिस तरह का आक्रोश उनके खिलाफ है, उसके बाद पुलिस प्रशासन दोनों को कचहरी लाकर पेशी कराने का खतरा लेने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
















Leave a Reply