UP के अयोध्या में भीषण सड़क हादसा हो गया. अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह 4 बजे गिट्टी लदे तीन डंपर के आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपरों में आग लग गई जिसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई. टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस दी. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह से जल चुका था. मौके पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मरने वालों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पहचान की जा रही है.
इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सेवरा मोड़ के पास तीन डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में सबसे आगे चल रहा डंपर अचानक रुक गया. इसके कारण पीछे आ रहे दो डंपर आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई. डंपरों के टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मिल्कीपुर और पुलिस लाइन से भी फायर यूनिट्स पहुंचीं. लेकिन तब तक दोनों डंपर पूरी तरह जल चुके थे. सबसे पीछे वाले डंपर में से दो जले हुए शव बरामद हुए हैं जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. बीच वाला डंपर भी पूरी तरह जल गया. 4 घंटे के बाद भी दुर्घटना स्थल से जले हुए वाहनों को हटाया नहीं जा सका है.
















Leave a Reply