Advertisement

लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं…बंगाल हिंसा पर हरदोई में गरजे योगी,

Spread the love

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. योगी ने बंगाल में हुए हिंसा को लेकर कहा कि लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं. बंगाल जल रहा है और वहां कि सीएम चुप हैं. उन्होंने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है.

दरअसल सीएम योगी बंगाल पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है. बिना डंडे के मानेंगे नहीं. आप देख रहे होंगे कि बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं. लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं. लेकिन सेक्युलरिज्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की छूट दे रखी है. पिछले एक सप्ताह से मुर्शिदाबाद जल रहा है. सरकार चुप है. इस तरह की आरजकता पर लगाम लगनी चाहिए.

योगी ने न्यायालय का जताया आभार: सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल के न्यायालय का आभार भी जताया. उन्होंने कहा, “मैं वहां के न्यायालय को धन्यवाद दूंगा क्योंकि उन्होंने वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात कर अल्पसंख्यकों हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए कदम उठाया है. आज केंद्रीय बल वहां तैनात है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *