पहलगाम हमले के भेंट चढ़ी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’, रिलीज पर लगी रोक

Spread the love

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के सामने मुश्किल आ गई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी और अब आईएंडबी मिनिस्ट्री सोर्स के मुताबिक फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी.

फवाद क्या बोले थे: पहलगाम पर हुए हमले पर फवाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘पहलगाम में हुए हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. इस घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. हम इस मुश्किल समय में उनके उनके परिवारों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करेंगे.’

वाणी ने भी जताया था दुख: वहीं वाणी ने लिखा था, ‘जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला होते हुए देखा है तब से मैं स्तब्ध हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं टूट गई हूं. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं.’

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. इसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. सरकार ने भी कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को रोक दिया है और पाकिस्तानियों के एसवीईएस के तहत मिले वीजा को रद्द कर दिया है.

आरती एस द्वारा निर्देशित अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *