यूपी में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर एक्शन शुरू हो गया है. यहां अलग-अलग जिलों में करीब 1500 पाक नागरिक रह रहे हैं. इनमें अधिकांश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं. सूत्रों के अनुसार अब तक 118 पाक नागरिकों को चिह्नित किया गया है. इनमें मां-बेटी समेत 32 को अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान भेज दिया गया.
यूपी में मौजूद पाकिस्तानियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर गुरुवार देर रात एक बैठक हुई. जिसमें गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार शामिल हुए. हालांकि सरकार ने पाक नागरिकों का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद पाक नागरिक LIU ऑफिस पहुंच रहे हैं.
सहारनपुर में विजिटर वीजा पर कुल 18 पाकिस्तानी नागरिक आए थे. इनमें से 12 नागरिकों ने गुरुवार को अटारी बॉर्डर से वापस भेज दिया गया
बरेली से एक और बुलंदशहर से 5 पाकिस्तानियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया गया जबकि आगरा से पाकिस्तानी दंपती को गुरुवार को अटारी बॉर्डर (पंजाब) भेजा गया. एक महीने के वीजा पर दस हिंदू (पाकिस्तान नागरिक) भी आगरा आए हुए हैं. उन्हें भी सूचित किया गया. लॉन्ग टर्म वीजा पर रहे 43 पाकिस्तानियों से भी सामान बांधने को कह दिया गया है.
बुलंदशहर के LIU ऑफिस में एक पाकिस्तानी महिला फूट-फूटकर रोने लगी. एक अफसर ने उन्हें दिलासा दिया. कहा, परेशान न हों, जब माहौल ठीक हो जाएगा तो दोबारा लाएंगे. इस पर महिला बोली- अब बहुत मुश्किल है. 12 साल बाद तो आने का मौका मिला था. अब, फिर पता नहीं कब आ पाऊंगी. वहीं, ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर भी पाकिस्तान भेजी जा सकती है.
यूपी में हाई अलर्ट है. यूपी पुलिस विभाग के लोकल इंटेलिजेंस विंग (LIU) ने सभी 75 जिलों से इनपुट मांगे गए हैं. किस जिले में पाकिस्तानी कितने दिन से रह रहे हैं, क्या उनके पास वीजा है, वीजा है तो किस कैटेगरी का है…जैसे सवालों से जवाब मांगे गए हैं.
















Leave a Reply