यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20 % के साथ प्रदेश में टॉप किया है. महक बच्चा राम यादव इंटर कालेज, भुलाई का पुरवा में पढ़ती हैं. उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं.
दूसरे स्थान पर अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशाम्बी की अनुष्का सिंह रहीं। इन सभी के 96.80% अंक हैं. वहीं, इटावा की मोहिनी 96.40% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

इस बार के रिजल्ट में कैदियों का पासिंग परसेंट बच्चों से ज्यादा रहा. 105 में से 91 कैदियों ने इंटर की परीक्षा पास की. इनका पासिंग प्रतिशत 86 रहा. लड़कियां लड़कों से 10% ज्यादा पास हुई हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने पहली बार छात्रों को मार्कशीट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया है. इस बार 12 वीं की परीक्षा में कुल 27,05,017 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. इनमें 14,58,983 छात्र, जबकि 12,46,024 छात्राएं थीं. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2512576 रेगुलर, 85984 प्राइवेट के साथ कुल 2598560 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. परीक्षार्थियों में 1387263 छात्र और 1211297 छात्राएं हैं. रेगुलर परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15, जबकि प्राइवेट का 81.28 % रहा.
















Leave a Reply