UP में सहारनपुर के देवबंद में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना के वक्त फैक्ट्री में करीब 9 लोग थे. कई मलबे के नीचे दब गए.
घटनास्थल के आसपास शरीर के अंग बिखरे नजर आए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. विस्फोट इतना तेज था कि 2 किमी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि जमीन हिल गई. ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया. घटनास्थल निहाल खेड़ी गांव है, जो जिला मुख्यालय से करीब 50 और देवबंद से करीब 8 किमी दूर है.
















Leave a Reply