UP के मौसम बदलाव बराबर जारी है और मौसम विभाग की मानें तो यह क्रम 4 मई तक बटकरार रहेगा. गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. 10 मिनट तक ओले भी गिरे. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में बादल छाए हुए हैं. 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
आज 30 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग का कहना है कि एक हफ्ते तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. बारिश के चलते तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. बुधवार की बात करें तो जालौन का उरई सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 41 डिग्री के साथ बांदा और लखीमपुर जिलों का स्थान दूसरा रहा. शाहजहांपुर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री दर्ज किया गया. बहराइच और चित्रकूट में 44 किमी की स्पीड से हवाएं चलीं.
मौसम बदलने का यह कारण: लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- इस समय दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है, जो केरल तक जा रही है. इसके प्रभाव में पूरा उत्तर प्रदेश आ रहा है. इसके साथ ही एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाएं और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं आपस में टकरा रही हैं. इसी कारण मौसम में यह बदलाव आया है.
















Leave a Reply