मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में भारी हंगामा: राकेश टिकैत के सिर पर मारा झंडा, लगे वापस जाओ के नारे

Spread the love

मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को जन आक्रोश रैली के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. किसान नेता राकेश टिकैत के सिर पर झंडा मार दिया  जिसके बाद हंगामा होने लगा. धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई. पास में खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला.

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई थी. इसमें छोटे-बड़े 168 हिंदू संगठन के लोग शामिल थे. रैली के समर्थन में बाजार भी बंद रहे. बड़ी संख्या में लोग दोपहर में ग्राउंड में जुटे. शाम साढ़े 5 बजे रैली में राकेश टिकैत भी पहुंचे.

मिली जानकारी के अनुसार बवाल के दौरान एक आदमी मंच पर चढ़ गया. राकेश टिकैत वापस जाओ के लगे नारे राकेश टिकैत को देखते ही लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. वापस जाओ के नारे लगने लगे. राकेश टिकैत उन्हें समझा रहे थे. इसी दौरान भीड़ में किसी ने उनके सिर पर झंडा मार दिया. हमला करने वाले लोग हाथों में भगवा झंडे और तिरंगा लिए हुए थे.

मोदी-योगी के पक्ष में नारे लगाए: मोदी-योगी के पक्ष में नारे लगाए विरोध करने वालों ने मोदी-योगी के पक्ष में नारे लगाए. धक्का-मुक्की में राकेश टिकैत गिरते-गिरते बचे. उन्हें मौके पर मौजूद समर्थकों ने उन्हें संभाल लिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल राकेश टिकैत सुरक्षित हैं। विरोध के बाद राकेश टिकैत ने कहा- मुजफ्फरनगर में हम पहलगाम हमले के विरोध में इससे बड़ी जनआक्रोश रैली करेंगे.

नरेश टिकैत के बयान के बाद शुरू हुआ विरोध: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था. इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बयान दिया था. कहा था, पाकिस्तान का पानी रोका जाना गलत है. पाकिस्तान में भी किसान हैं. पानी रोकने से उनकी खेती प्रभावित होगी. इसके बाद नरेश टिकैत का विरोध शुरू हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *