गंगा एक्सप्रेस वे पर रात में गरजे राफेल-सुखोई और जगुआर, कांपा पाकिस्तान; देश की पहली एयरक्राफ्ट नाइट लैंडिंग

Spread the love

यूपी में शाहजहांपुर के गंगा एक्सप्रेस-वे पर देश में पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार रात 9 बजे से नाइट लैंडिंग ड्रिल की. इसमें मिग-29, राफेल, सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान शामिल थे.

इससे पहले दोपहर को 15 लड़ाकू विमानों ने यहां ‘लैंड एंड गो’ ड्रिल की थी. इसके लिए गंगा एक्सप्रेस-वे पर 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई गई. सबसे पहले C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान ने एक्सप्रेस-वे के ऊपर उड़ान भरी. यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे बन गया है, जिस पर दिन और रात में फाइटर एयरक्राफ्ट उतर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं. ड्रिल में सिर्फ AN-32 लड़ाकू विमान ने एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग की. उसे आगे बढ़ना था, लेकिन हवा की गति इतनी तेज थी कि वह आगे नहीं बढ़ सका.

इसके बाद पायलट ने विमान को 180 डिग्री घुमाकर उसका रुख हवा की दिशा में मोड़ दिया. करीब दो घंटे तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ड्रिल की. 

जब वायुसेना के विमान गंगा एक्सप्रेसवे पर लैंड एंड गो की प्रैक्टिस कर रहे थे, उस दौरान धूल भरी आंधी चलने लगी थी. शनिवार को भी दिन में फाइटर प्लेन एयर ड्रिल करेंगे. हालांकि, नाइट ड्रिल नहीं होगी. गंगा एक्सप्रेस-वे UP का चौथा ऐसा एक्सप्रेस-वे है, जिस पर हवाई पट्टी है. गंगा एक्सप्रेस-वे 36 हजार 230 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. यह 594 किमी लंबा है, जो मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *