UP के कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ और रेप के प्रयास में रविवार की देर रात गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक रात डेढ़ बजे नवाब सिंह को उसके ही डिग्री कॉलेज के एक कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. अब इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. सपा ने नवाब सिंह यादव से किनारा कर लिया है. वहीं भाजपा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला है. पार्टी ने फेसबुक पर बीजेपी उत्तर प्रदेश के आधिकारिक अकाउंट से घटना के बाद का वीडियो साझा करते हुए पूछा है कि क्या अब भी अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग करेंगे.

वीडियो पोस्ट करने के साथ भाजपा ने लिखा है कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स सपा मुखिया का करीबी नवाब सिंह यादव है, जिसे कन्नौज में नाबालिग से रेप की शिकायत के बाद बेहद आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया. ऐसे ही अपराधियों और बलात्कारियों के संरक्षण का काम पूरी मेहनत से करने वाले सपा मुखिया अब क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं.
पुलिस ने जेल भेजा,सपा बोली-हमारा सदस्य नहीं नवाब को सपा नेता बताया जा रहा है. हालांकि सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि नवाब सिंह समाजवादी पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं है. साथ ही उन्होंने कन्नौज सपा के जिलाध्यक्ष मो. कलीम खां का पत्र शेयर किया है. इस पत्र में कलीम खां ने लिखा है कि नबाव सिंह पांच साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. वह पार्टी के प्राथमिक /सक्रिय सदस्य नहीं हैं.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह नवाब के बुलाने पर अपनी बुआ के साथ रविवार रात 11 बजे उसके डिग्री कॉलेज पहुंची थी. उसने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी को बुलाया था. बातचीत के दौरान बुआ कुछ देर के लिए वहां से हटी तो उसने छेड़छाड़ की और जबरन कपड़े उतारवा दिए. किशोरी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छापा मार कर नवाब को पकड़ लिया.
















Leave a Reply