UP में कोरोना मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है. मंगलवार को नोएडा में एक साथ 8 नए केस मिले. अब सिर्फ नोएडा में कोरोना के कुल 9 पॉजिटिव पेशेंट हो गए हैं. इससे पहले गाजियाबाद में कोरोना के 4 मरीज मिले थे. दो केस अन्य जिलों में मिले थे.
नोएडा के CMO नरेंद्र कुमार ने बताया- कोरोना के नए मरीजों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. सेक्टर-119 निवासी 43 साल का एक मरीज 21 मई को चेन्नई से आया है. अन्य सभी मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही थे। इनकी उम्र 24 से 71 साल के बीच है.

इधर सीएम योगी ने कहा- कोविड-19 के संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं. सीएम योगी ने 22 मई को कोविड-19 के नए उपवेरिएंट JN.1 के बढ़ते मामलों के बीच हाईलेवल बैठक की थी. उन्होंने यूपी में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की थी. सीएम ने कहा था कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है.
सभी पेशेंट में खांसी-जुकाम, बुखार के लक्षण: गाजियाबाद के बृज विहार की 18 वर्षीय युवती को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी. जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली थी. वहीं, वसुंधरा में रहने वाला एक दंपती 13 मई को बेंगलुरु से लौटा था, दोनों को खांसी और बुखार की शिकायत थी. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि वैशाली की 37 वर्षीय महिला को भी चार-पांच दिन से खांसी-जुकाम था. डॉक्टर की सलाह पर कराई गई जांच में वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई. वह भी होम आइसोलेशन में है.
एक्सपर्ट बोले- कोविड नियंत्रण में, सावधानी रखें: फरीदाबाद की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया- भारत में स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी है जबकि थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग व चीन में भी पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दो मरीजों में कोविड-19 की पहचान की गई है. दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है. संपर्क में आए लोगों को ट्रैक करके एहतियातन स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी. अभी दोनों संक्रमित खतरे से बाहर हैं. स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीमें दोनों की निगरानी कर रही हैं. लोगों से अपील है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है. यदि किसी में बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखाई दें तो चिकित्सक से संपर्क करके जांच कराएं.
















Leave a Reply