UP के जौनपुर में तेज रफ्तार बस स्टेयरिंग फेल होने से ओवरब्रिज पर पलट गई. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

बस बदलापुर से जौनपुर की ओर आ रही थी तभी अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, इसके बाद बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसा सुबह 9 बजे बक्शा थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर हुआ. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही DM-SP मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. बस चालक की स्थिति और जिम्मेदारी को लेकर पूछताछ की जा रही है.
















Leave a Reply