राजधानी लखनऊ में सर्वोदय नगर बंधा रोड पर प्रॉपर्टी डीलर मुरसलीन को दौड़ा कर गोलियां मारने के आरोपित फरमान को गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसके कब्जे से सफेद रंग की कार और एक तमंचा बरामद हुआ है. वही इस मामले में तीन आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं.
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, शुक्रवार तड़के गाजीपुर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. तभी ए ब्लॉक आम्रपाली की तरफ से सफेद रंग की एक कार आई नजर आई. पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने कार दौड़ा दी. कार नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार ड्राइवर ने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिर पड़ा. बदमाश की पहचान तकरोही निवासी फरमान के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपित फरमान ने बालाजी भोजनालय में प्रॉपर्टी डीलर मुरसलीन पर गोली मारने की बात कबूल की. फरमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि सर्वोदयनगर बंधा रोड पर बालाजी में रविवार शाम करीब सवा पांच बजे 10-12 दबंगों ने 35 वर्षीय प्रापर्टी डीलर मुरसलीन को तीन गोलियां मारी थी. मुरसलीन को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं. हमलावर तीन एसयूवी कार से भोजनालय पर पहुंचे थे। सीसी कैमरे में कैद हो गए थे. पुलिस की चार टीमें आरोपित फरमान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी.
















Leave a Reply