जौनपुर में न्यूड किन्नरों का जिला अस्पताल में हंगामा डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो डॉक्टर गंभीर

Spread the love

जौनपुर के जिला हॉस्पिटल में न्यूड किन्नरों ने 45 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इमरजेंसी वार्ड में घुसकर डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. नर्सिंग स्टाफ और वार्डबॉय के साथ भी मारपीट की.

इसके बाद 20-25 किन्नर हॉस्पिटल परिसर में घूमने लगे. यह देख इमरजेंसी वार्ड से मरीज, उनके परिजन और डॉक्टर निकलकर भागने लगे. सुरक्षा गार्ड और अस्पताल के कर्मचारी मूक दर्शक बने रहे. मारपीट में दो डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक वार्डबॉय को गंभीर चोट आई है.

घटना शुक्रवार रात 8:45 बजे अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की है. किन्नरों का आरोप है कि मारपीट में घायल उनकी साथी हॉस्पिटल में इलाज के लिए गई थी. डॉक्टर ने भगा दिया वहीं, पुलिस ने अज्ञात किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी अनुसार एक किन्नर ने बताया- शहर के एक मोहल्ले में मेरा मकान है. मैं अपने मां बाप के पास रहती हूं. जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार शाम 5 बजे मेरे पड़ोसी और उसके चार बेटों ने मेरे ऊपर लाठी डंडे से हमला किया था. मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. मेरे साथ बलात्कार किया. अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर और स्टाफ ने मुझे वहां से बिना इलाज भगा दिया.

पहले FIR कराओ, तब इलाज करेंगे: मैं पुलिस के पास पहुंची. वहां पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मैं शाम 7 बजे गुरु किन्नर अक्षिता के घर जाकर पूरी बात बताई. किन्नरों की सरदार अक्षिता ने बताया- मेरे शिष्या शुक्रवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने पहुंची थी. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. पवन सिंह ने कहा, पहले FIR कराओ, तब इलाज करेंगे. इसी बात को लेकर मेरी शिष्या और डॉ. पवन के बीच विवाद हुआ था. डॉ. पवन ने गाली-गलौज की। स्टाफ ने धक्का-मुक्की करते हुए किन्नर को अस्पताल से बाहर निकाल दिया था. जब मुझे घटना के बारे में पता चला तो सभी साथी किन्नरों को बुला लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार रात 8:45 बजे 20 से 25 किन्नर जिला अस्पताल पहुंचे. हंगामा करते हुए इमरजेंसी वार्ड में घुस गए। वहां अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए.

अस्पताल में 45 मिनट तक हंगामा: अस्पताल में 45 मिनट तक किन्नरों ने हंगामा किया. सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे. डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड बॉय को पीटा इमरजेंसी वार्ड में घुसते ही सभी किन्नर डॉ. पवन सिंह पर टूट पड़े. बीच-बचाव करने आए नर्सिंग ऑफिसर आशीष सिंह और वार्ड बॉय अमित सिंह को पीटा. बीच-बचाव करने वाले फार्मासिस्ट को भी चोटें आईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किन्नर इमरजेंसी की सर्जिकल टेबल पर चढ़कर मारपीट कर रहे थे. डरकर वार्ड छोड़कर भागे. मरीज घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई. मरीज और तीमारदार वार्ड से निकलकर भाग गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *