राजीव कृष्ण बने UP के नए कार्यवाहक डीजीपी: तेज तर्रार व बेदाग छवि के IPS, पुलिस भर्ती परीक्षा कराई थी

Spread the love

यूपी के DGP का ऐलान हो गया है. राजीव कृष्ण नए DGP बनाए गए हैं. इन्हें भी कार्यवाहक DGP बनाया गया है. ये लगातार 5वें कार्यवाहक DGP हैं. अभी तक प्रशांत कुमार कार्यवाहक DGP थे, जो आज रिटायर हो गए.

राजीव कृष्ण की गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती है. सीएम योगी के भी काफी करीबी माने जाते हैं. सीएम ने इन्हें यूपी की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक पुलिस भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी थी. उस पर ये खरे उतरे थे. राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूलरूप से नोएडा के रहने वाले राजीव कृष्ण का जन्म 26 जून, 1969 को हुआ था. इस समय विजिलेंस के डायरेक्टर और पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं. राजीव कृष्ण ऐसे घराने से संबंध रखते हैं, जहां एक दो नहीं 6 से ज्यादा अफसर हैं. उनकी पत्नी IRS अफसर हैं और मौजूदा समय में नोएडा में CBDT में डिप्टी सेक्रेटरी हैं.

अखिलेश बोले- जब ‘डबल इंजन’ मिलकर एक अधिकारी नहीं चुन सकते, तो देश-प्रदेश क्या चलाएंगे

राजीव कृष्ण के नया कार्यवाहक DGP बनते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- आज जाते-जाते वो जरूर सोच रहे होंगे कि उन्हें क्या मिला, जो हर गलत को सही साबित करते रहे. अगर व्यक्ति की जगह संविधान और विधान के प्रति निष्ठावान रहते, तो कम-से-कम अपनी निगाह में तो सम्मान पाते. अब देखना ये है कि वो जो जंजाल पूरे प्रदेश में बुनकर गए हैं, नए वाले उससे मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से न्याय कर पाते हैं या फिर उसी जाल के मायाजाल में फंसकर ये भी सियासत का शिकार होकर रह जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *