आज से बदल गए ये सारे: LPG सिलेंडर सस्ता, आधार से लेकर UPI तक के नियम; जेब पर सीधा असर

Spread the love

नए महीने के शुरुआत हो गई है. जून के पहले ही दिन लोगों को महंगाई से राहत मिली है.तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी. गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से गिर गए. 1 जून को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपए की कटौती की गई . इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा कीमत 1723.50 रुपए हो जाएगी.  सिर्फ गैस सिलेंडर ही नहीं 1 जून से काफी कुछ बदल गया है. कई नियम चेंज हो गए हैं. 

क्या-क्या बदला :   1 जून 2025 से  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की नई पहल की शुरुआत हो गई है.  EPFO ने अपने नए प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो जून 2025 से शुरू हो सकता है. नए प्लेटफॉर्म के जरिए पीएफ अंशधारक UPI और ATM के जरिए तुरंत PF फंड निकाल सकेंगे.  

आधार अफडेट की डेडलाइन: अगर आपको अपना आधार अपडेट करना है तो उसकी डेडलाइन नजदीक है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों को 14 जून 2025 तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की सुविधा दी है. इसके बाद से 50 रुपये का शुल्क लगेगा.  

UPI पेमेंट का नियम: यूपीआई पेमेंट के नियम में बदलाव देखने को मिलेगा. यूपीआई 123Pay सर्विस के तहत फीचर फोन यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंच की सुविधा मिलेगी. वहीं 1 जून 2025 से इस सेवा की लेनदेन की लिमिट को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जाएगा. 

 क्रेडिट कार्ड: 1 जून से कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन फेल होने की स्तिति में बैंक 2% बाउंस चार्ज वसूलेगा, जो  450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये तक हो सकता है. 

 म्यूचुअल फंड के नियम: सेबी ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम तय किया है, जो  1 जून से ऑफलाइन लेनदेन का समय दोपहर 3 बजे तक और ऑनलाइन का समय शाम 7 बजे तक होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *