यूपी के शामली में ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरियों पर रखा था 10 मीटर लंबा पाइप

Spread the love

UP में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है. गनीमत रही कि एक बार फिर ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता और सूझबूझ से साजिश नाकाम हो गई. शामली में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर बलवा गांव के पास शरारती तत्वों ने लोहे का 10 मीटर लंबा पाइप रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को पहले ही रोक लिया. इस तरह हादसा बाल-बाल बच गया. हालांकि रात के समय यूं अचाकर ट्रेन रोके जाने और देर तक खड़ी रहने के चलते यात्री तरह-तरह की आशंकाओं से ग्रस्त रहे. थोड़ी देर के लिए यात्री डर गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर पर बलवा गांव के पास शरारती तत्वों ने लोहे का करीब 10 मीटर पाइप रख दिया था. तभी उधर से गुजने वाली ट्रेन के ड्राइवर को दूर से यह पाइप दिखाई पड़ा. ड्राइवर ने तत्काल समझ लिया कि यह पाइप बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है. इसके बाद ड्राइवर ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया.

उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा पैसेंजर ट्रेन को पाइप से काफी पहले ही रोक लिया. इससे चलते ट्रेन करीब एक घंटा जंगल में ही खड़ी रही. सूचना पर पहुंची जीआरपी और शामली पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. रात में सुनसान जगह ट्रेन खड़ी होने से यात्री भी सहम गए.

शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली से सहारनपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन शामली की ओर आ रही थी. जैसे ही ट्रेन बलवा गांव के पास पहुंची तो चालक ने ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. जांच के बाद पता चला कि रेलवे ट्रैक पर करीब 10 फीट लंबा पाइप रखा गया था. मामले की सूचना पाते ही एसपी रामसेवक गौतम एसपी संतोष कुमार सिंह जीआरपी आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने शरारती तत्वों की तलाश की. पुलिस लगातार जांच में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह साजिश रचने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *