UP के बाराबंकी में ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार प्रॉपर्टी डीलर, उनकी पत्नी और बिजनेसमैन जीजा समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों समेत 3 लोग घायल हो गए. प्रॉपर्टी डीलर पत्नी के भाई की सगाई में शामिल होकर परिवार के साथ कानपुर से गोंडा लौट रहे थे.

लखनऊ-बहराइच हाईवे पर हुआ हादसा: सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रामनगर में हादसा हो गया. हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. टक्कर से कार का एयरबैग खुला, लेकिन आगे बैठे किसी की जान नहीं बच गई. हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद हाईवे पर 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने एक घंटे की मेहनत के बाद जाम खुलवाया.
लगा 2 किलोमीटर तक लंबा जाम: हादसे के बाद हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. पुलिस ने एक घंटे की मेहनत के बाद जाम खुलवाया. मृतकों की पहचान गोंडा के मालवीय नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुधीर मौर्य (35), उनकी पत्नी शांति (33), जीजा रमाशंकर (38) और ड्राइवर अयान कुरैशी (23) के रूप में हुई है जबकि कुशवाहा (32), अक्ष (9) और अनवी (5) गंभीर रूप से घायल हैं। रिश्तेदार राधेश्याम मौर्य ने बताया कि शांति के भाई की सगाई कानपुर में थी. सुधीर परिवार के साथ उसमें शामिल होने गए थे. देर रात लौटते वक्त यह हादसा हुआ.
















Leave a Reply