कोरोना से 28 मौतें, 3961 मामले… महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 5 राज्यों में तेज हुआ प्रकोप

Spread the love

देश में कोरोना मामलों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी नए अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 203 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कोरोना से अब तक कुल 28 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा वक्त में कोरोना से जुड़े एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो गई है. पिछले 24 घंटों में दो मरीजों ने दम तोड़ा है. इनमें कर्नाटक और केरल से एक-एक मरीज थे.

पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों की बढ़ोतरी पश्चिम बंगाल में हुई है. वहीं, केरल 1400 एक्टिव मामलों के साथ नंबर एक पर है. 

मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र में 485, दिल्ली में 436, गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287, कर्नाटक में 238, तमिलनाडु में 199 और उत्तर प्रदेश में 149 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा भी कई राज्यों में कोरोना के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 100 से कम है. 

तेजी से बढ़ रहे मामले

कोरोना वायरस से जुड़े नए मामलों में आया यह उछाल बहुत तेज़ रहा है. 22 मई को सिर्फ़ 257 एक्टिव मामलों से बढ़कर 26 मई तक 1,010 हो गए और फिर शनिवार तक तीन गुना से ज़्यादा बढ़कर 3,395 हो गए. बढ़ते मामलों के बावजूद, स्वास्थ्य अधिकारियों ने पेनिक न होने की गुजारिश की है.  

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा है कि पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों से नमूनों की जीनोम अनुक्रमण से संकेत मिलता है कि मौजूदा वृद्धि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट से प्रेरित है, जो अब तक हल्के प्रकृति के प्रतीत होते हैं.

मई 2025 तक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 कोविड सबवेरिएंट को निगरानी में रखे जाने वाले वेरिएंट के रूप में बताया है. ये वही वेरिएंट्स हैं, जो कथित तौर पर चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में संक्रमण में बढ़ोतरी को बढ़ावा दे रहे हैं.

यूपी में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ नोएडा 

नोएडा में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. इलाके में कुल एक्टिव मामलों की तादाद 57 पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नोएडा में हैं लगातार नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सभी मरीज होम आइसोलेशन पर हैं. 30 पुरुष और 27 महिला कोरोना से संक्रमित हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी हॉस्पिटल में मॉकड्रिल की तैयारी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *