देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ परेड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र ध्वज फहराया. इस दौरान राष्ट्रगान हुआ. 21 तोपों की सलामी हुई। इसके बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.
गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन हैं. कर्तव्य पथ पर मुख्य परेड शुरू हो गई है. समारोह लगभग 90 मिनट तक चलेगा.
इस बार मुख्य परेड की थीम वंदेमातरम् पर रखी गई है. परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर 30 झांकियां निकलेंगी, जो ‘स्वतंत्रता का मंत्र-वंदे मातरम्, समृद्धि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर आधारित होंगी.
परेड में दिख रही भारत की ताकत: राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ब्रह्मोस और आकाश हथियार प्रणालियां, गहन मारक क्षमता वाला ‘सूर्यास्त्र’ रॉकेट लॉन्चर प्रणाली और अर्जुन युद्धक टैंक मुख्य आकर्षण का केंद्र है. अधिकारियों ने बताया कि इस परेड में पहली बार नवगठित ‘भैरव लाइट कमांडो’ बटालियन और शक्तिबन रेजिमेंट, ज़ांस्कर पोनी और बैक्ट्रियन ऊंट हिस्सा शामिल हैं.

स्वदेशी तोपखाने की ताकत के 2 शक्तिशाली प्रतीक: कर्तव्य पथ पर भारत की स्वदेशी तोपखाने की ताकत के दो शक्तिशाली प्रतीक धनुष गन सिस्टम और अमोघ (एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम, ATAGS) उतरे. ये आत्मनिर्भर भारत और रक्षा निर्माण में तकनीकी आत्मनिर्भरता की भावना को दर्शाते हैं.
21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, इसके बाद स्वदेशी रूप से विकसित तोपखाने हथियार प्रणाली, 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग करके 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान गाया गया.

कर्तव्य पथ पर फूलों की वर्षा: 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वज फॉर्मेशन में 129 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17 1V हेलीकॉप्टरों द्वारा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर फूलों की वर्षा की जा रही है. हेलीकॉप्टरों के इस फॉर्मेशन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन आलोक अहलावत कर रहे हैं.
















Leave a Reply