लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र स्थित शिया कॉलेज के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ब्रेजा कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदती चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार एक महिला चला रही थी, जो वाहन पर नियंत्रण खो बैठी और सीधे भीड़ में घुस गई.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घायलों को संभालने के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया. चश्मदीदों का कहना है कि इस हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है.
कार चला रही महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. यह भी जांच का विषय है कि महिला नशे में थी या हादसा ड्राइविंग में लापरवाही की वजह से हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल साफ देखा जा सकता है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
















Leave a Reply