नोएडा के बाद UP के मेरठ में कोरोना अटैक: छह मरीज मिले, एक मेडिकल कालेज में भर्ती

Spread the love

नोएडा के बाद UP के मेरठ में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को छह नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें से एक की हालत खराब होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जांचें बढ़ाने की बात कही है.

नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नोएडा में शुक्रवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इनमें से दस केस सेक्टर-8 की झुग्गी बस्ती में मिले हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब जिले में इतनी बड़ी तादाद में एक साथ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 155 पर पहुंच गई है.

मेरठ में शुक्रवार को 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए. इनमें से छह की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में अगर जांच का दायरा बढ़ाया जाता है, तो आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. वहीं पूर्व में पॉजिटिव आए एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया.

CMO डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि छह नए मरीजों के परिजनों की जांच भी कराई जाएगी. लोगों से अपील है कि मास्क लगाकर ही निकलें. खांसी, छींक, जुकाम हो या कोरोना की आशंका हो तो तुरंत जांच कराएं. 

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई, ने शाम को ट्वीट कर बताया कि शुक्रवार शाम तक आईं 333 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट में से 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 316 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले के कुल संक्रमित 155 मरीजों में से 90 पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 65 कोरोना एक्टिव मरीजों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दो मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *